Jain Online Biodata

All India Jain Biodata Whatsapp Group List Please Join Your State Whatsapp Group An Get Jain Biodata or Send Your Biodata All Near Your Local Place

Food tips

*सावन व भादों मास में क्या खायें ?*
*क्या पीयें  ??*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*क्या न खायें ?  -  क्या न पीयें ?*
-------------------------------------

१. दूध ,दही लस्सी न लें ।

२. हरे पत्ते वाली सब्ज़ी न खाएँ ।

३. रसदार फल न लें । आम न खाएँ ।

४. बैंगन ,लौकी न खाएँ ।

५. गाजर मूली चुकंदर ककड़ी खीरा न खाएँ ।

६.बाजार से फ़ास्ट फ़ूड न खाएँ।

७.मिठाईयां न खाएँ ।

८. किसी प्रकार का माँस व मदिरा न लें ।

९. तेज़ खट्टा न खाएँ ।

१०. ठंडी व बासी चीज़ न खाएँ ।

११. Ice cream  व cold drink. न पीएँ ।      
    
    * क्या खायें  ?  -  क्या पीयें ?
     ----------------------------------

१. पनीर , मटर की सब्ज़ी ,दालें सभी खा सकते हैं ।

२. गाजर टमाटर का सूप ।

३.   अदरक,प्याज़ ,लस्सन ।

४.  सेब ,अनानास,बेल फल ,नारियल ।

५.   बेकरी व भुजिया products.।

६ . जलेबी , थोड़ा गर्म गुलाब जामुन व हलवा ।

७  . बेसन का ज़्यादा प्रयोग करें ।

८. पानी उबाल कर , ताज़ा कर के पीएँ ।

९. हल्दी वाला गर्म दूध ले सकते हैं ।

१०. देसी चाय ले सकते है ।

*ध्यान रखें ; इन दो महीनों व  वर्षा ऋतु  में ज्ठराग्नि ( पाचन शक्ति ) कमज़ोर व मंद होती है । इसलिए वात पित् व कफ रोग बड़ जाता है ।

*इस ऋतु में वर्षा के कारण जलवायु में कई प्रकार के विषाक्त कीटाणुओं का सब्ज़ियों व फलों पर व ठंडे पेय पदार्थों पर हमला हो जाता है ,
जो  मनुष्य ,पशु ,जानवरों ,पंछियों व पानी में रहने वाले जीवों को भी नुक्सान करता है ।

*इसलिए पानी भी उबाल कर पीएँ ।

*तलाब व खड़े पानी व नदी दरिया के पानी में न नहाएँ ।

*अगर नहाना पड़ जाए तो बाद में नीम् युक्त साबुन से नहाएँ ,
नहीं तो पित रोग के बढ़ने का ख़तरा है ।

Www.jainamjivansathi.com

Share:

1 comment: