Jain Online Biodata

All India Jain Biodata Whatsapp Group List Please Join Your State Whatsapp Group An Get Jain Biodata or Send Your Biodata All Near Your Local Place

मंदी क्यों है व्यापार में ऑनलाइन शॉपिंग करनेवालो पहले ये पढ़ लो -online Shopping Karne walo ye Jarrur Padhna

मंदी क्यों है व्यापार में
बर्तन का व्यापारी परिवार के लिये जूते ऑनलाइन खरीद रहा है....
जूते का व्यापारी परिवार के लिये मोबाइल ऑनलाइन खरीद रहा है...
मोबाइल का व्यापारी परिवार के लिए कपडे ऑनलाइन खरीद रहा है....
कपड़े का व्यापारी परिवार के लिये घड़ी ऑनलाइन ख़रीद रहा है....
घडी का व्यापारी बच्चों के लिए खिलोने ऑनलाइन ख़रीद रहा है....
खिलोने का व्यापारी घर के लिये बर्तन ऑनलाइन खरीद रहा है ... !!!
और
ये सब रोज सुबह अपनी-अपनी दुकान खोल कर अगरबत्ती लगा कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आज धंधा अच्छा हो जाये।
कहाँ से होगी बिक्री ???
खरीददार आसमान से नहीं आते हम ही एक दूसरे का सामान खरीद कर बाजार को चलाते हैं क्योंकि हर व्यक्ति कुछ न कुछ बेच रहा है और हर व्यक्ति खरीददार भी है ।
ऑनलाइन खरीदी करके आप भले 50-100 रु की एक बार बचत कर लें लेकिन इसके नुक्सान बहुत हैं क्योंकि ऑनलाइन खरीदी से सारा मुनाफा बड़ी बड़ी कंपनियों को जाता है जिनमें काफी विदेशी कंपनियां भी हैं ।
ये कम्पनियाँ मुठ्ठीभर कर्मचारियों के बल पर बाजार के एक बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेती हैं। ये कम्पनियां  बेरोजगारी पैदा कर रही हैं और इनके द्वारा कमाये गये मुनाफे का बहुत छोटा हिस्सा ही पुनः बाजार में आता है ।
यदि आप सोचते हैं कि मैं तो कोई दुकानदार नहीं हूं और ना ही व्यापारी , मैं तो नौकरी करता हूँ ऑनलाइन खरीदी से मुझे सिर्फ फायदा है नुक्सान कोई नहीं तो आप सरासर गलत हैं क्योंकि जब समाज में आर्थिक असमानता बढ़ती है या देश का पैसा देश के बाहर जाता है तो देश के हर व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसका नुक्सान उठाना पड़ता है चाहे वह अमीर हो या गरीब, व्यापारी हो या नौकरी करने वाला, दुकानदार हो या किसान हर कोई प्रभावित होता

PLEASE
आप अगर इस बात से सहमत है तोह कृपया 
कमेन्ट कीजिये 
और 
आप के दोस्तो को भी शेयर कीजिये 
धन्यवाद

Share:

No comments:

Post a Comment